Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर से गोरखपुर तक एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा व लचीलापन प्राप्त होगा तथा लगभग 920 से अधिक अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।
05097 भागलपुर – गोरखपुर वन-वे स्पेशल भागलपुर से दिनांक 28 अगस्त को रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सुल्तानगंज, जमालपुर एवं अभयपुर सहित कुल 14 स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित कोच उपलब्ध रहेंगे। 05097 भागलपुर – गोरखपुर वन-वे स्पेशल की बुकिंग पी.आर.एस. काउंटरों एवं इंटरनेट माध्यम से उपलब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर