Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 28 अगस्त (हि.स.)। रात होते ही वनांचल के सिहावा-सेमरा में भालू जंगल से गांव के गलियों तक पहुंच रहा है। घरों में भी घुसने लगा है। पिछले कुछ दिनों से भालू गली में पहुंच रहा है। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज देखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ऐसे में ग्रामीण रात होते ही घरों में दुबक रहे हैं, ताकि भालू की चपेट में न आए।
नगरी ब्लाक अंतर्गत बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम सेमरा में 26 अगस्त की रात एक भालू जंगल से गांव में प्रवेश किया। घूमते-घूमते गली पहुंच गया। भालू के गली पहुंचने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। एक ग्रामीण के घर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद वीडियो के अनुसार भालू धीरे-धीरे कर गली पहुंचा। मवेशियों के हटने के बाद धीरे से एक घर में प्रवेश करने लगा। भालू के इस विचरण का पूरा वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है, जो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही सेमरा के ग्रामीणों में भी भालू आने का दहशत है। ग्रामीण समय से पहले ही शाम ढलने के बाद घरों में दुबक रहे हैं, ताकि भालू से बचा जा सके। क्योंकि इससे पूर्व इस क्षेत्र में भालू लोगों पर हमला चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सिहावा, नगरी क्षेत्र का ज्यादातर गांव पहाड़ी और जंगलों से घिरा हुआ है, ऐसे में समय-समय पर इन गांव समेत अन्य गांवों में भालू और तेंदुए देखा जाता है। ग्रामीणों को भालू व तेंदुए से जान का खतरा बना रहता है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र कुमार अजय ने बताया कि, ग्राम सेमरा के गलियों में एक भालू आने का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो प्रसारित हुआ है। इसे आधार मानकर ग्रामीणों को सुरक्षित रखने व सुरक्षा के मद्देनजर मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है, ताकि ग्रामीण सजग रहे। वह स्वयं गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से अपील की है कि भालू नजर आने पर तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को देने कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा