Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 27 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। बुधवार को यात्रा का 11वां दिन है। आज यात्रा दरभंगा जिले के जीवछघाट से शुरू हुई है।
यात्रा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद हैं।
इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी वोटर अधिकार यात्रा में बौरार एनएच-57 मुजफ्फरपुर में शामिल होंगे। आज की वोटर अधिकार यात्रा दरभंग शहर के कठलबारी फ्लाई ओवर, बेलामोड़, बाघमोड़, पुराना बस स्टैंड, पीली मस्जिद कैदराबाद और शिव धारा चौक बाजार समिति होते हुए गायघाट प्रखंड में मुजफ्फरपुर जिला में प्रवेश करेगी। इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी