सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में 30 अगस्त को मेगा शिक्षा संवाद का आयोजन
नाहन, 27 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में आगामी 30 अगस्त 2025 को ''मेगा शिक्षा संवाद'' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ की भी प्रदेश भर में शुरुआत होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं
सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में 30 अगस्त को मेगा शिक्षा संवाद का आयोजन


नाहन, 27 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में आगामी 30 अगस्त 2025 को 'मेगा शिक्षा संवाद' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ की भी प्रदेश भर में शुरुआत होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीटा गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में शिक्षा संवाद का आयोजन हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर किया जाता था लेकिन इस वर्ष 30 अगस्त को ही यह संवाद आयोजित किया जाएगा ताकि ‘अभ्यास हिमाचल’ कार्यक्रम के तहत अभिभावकों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

मेगा शिक्षा संवाद के तहत स्कूलों में अभिभावकों को विशेष ऐप के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अध्यापक घर पर विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई से जोड़ने, अपार आईडी बनाने, और आगामी परीक्षाओं की जानकारी देने के लिए संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यालय में कक्षा अनुसार स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें सभी अध्यापक विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा छात्रों की स्कूल गतिविधियों में भागीदारी, स्कूल विकास में सहयोग, और पढ़ाई के लिए निर्धारित लक्ष्य जैसे विषयों पर भी अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी।

शिक्षा संवाद में विद्यार्थियों के टेस्ट रिजल्ट, सहायक गतिविधियों, और भविष्य के विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। रीटा गुप्ता ने सभी अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे इस महत्त्वपूर्ण संवाद में अवश्य भाग लें और बच्चों के शैक्षणिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर