करनाल-मेरठ मार्ग पर विकसित हो हरित पट्टी
-विधायक की मांग पर स्पीकर कल्याण भी हुए सहमत -अगले साल शुरू होगा पानीपत अस्पताल चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल-मरेठ रोड पर हरित पट्टी विकसित करने ओर सेक्टर-6 चौक पर फ्लाईओवर बनाने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा
करनाल-मेरठ मार्ग पर विकसित हो हरित पट्टी


-विधायक की मांग पर स्पीकर कल्याण भी हुए सहमत

-अगले साल शुरू होगा पानीपत अस्पताल

चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल-मरेठ रोड पर हरित पट्टी विकसित करने ओर सेक्टर-6 चौक पर फ्लाईओवर बनाने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसकी घोषणा की थी। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि करनाल शहर में बाईपास बन रहा है, इसके बाद समस्या नहीं रहेगी। आनंद ने कहा कि इस रोड पर यूपी से आने वाले वाहनों का बहुत लोड है।

ऐसे में जाम की स्थिति बनी रहती है और सप्ताह में कम से कम एक बड़ा हादसा होता है। आनंद की मांग का समर्थन करते हुए स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यह समस्या जायज है। उन्होंने इस पर कदम उठाने को कहा तो कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी। सरकार की कोशिश रहेगी कि फ्लाईओवर बन सके।

पानीपत सिविल अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद उपकरणों एवं स्टॉफ का प्रबंध करके सरकार इस अस्पताल को शुरू कर देगी। विधायक प्रमोद कुमार विज के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अस्पताल निर्माण पर 62 करोड़ से अधिक खर्च सरकार ने किए हैं। 100 बिस्तरों के इस अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोक संबंधी सेवाएं - ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन, प्रसव, ऑपरेशन, प्रयोगशाला, एएनसी, टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड, एम्बुलेंस, एनआईसीयू, डीईआईसी, एनआरसी आदि सुविधाएं भी होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा