Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-शून्यकाल के दौरान विधायकों ने उठाई समस्याएं
-सोनीपत विधायक बोले, एसपीओ को मिली जॉब सिक्योरिटी
-जस्सी पेटवाड़ बोले बंद हों माइनस टेंडर
चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने तय किया है कि हर विधायक साल में 25 किलोमीटर की सडक़ बनवाने का प्रस्ताव दे सकेंगे। बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायकों के खराब सडक़ों के मुद्दों पर कहा कि बरसात में खराब हुई सडक़ों को देखते हुए ये फैसला किया गया है। मंत्री ने बताया कि ये हर साल ये काम करा सकेंगे।
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि 2003 में एसपीओ रखे गए थे, उन्हें 2005 में हटा दिया गया। इन्होंने अपनी भर्ती को लेकर कोर्ट में रिट दायर की। 2016 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी एसपीओ को वापस नौकरी पर रख दिया। अभी प्रदेश में करीब 10 से 12 हजार एसपीओ लगे हुए हैं। मेरी सरकार से मांग है कि इन्हें जरूरी भत्तों को देने के साथ ही जॉब सिक्योरिटी दी जाए।
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने शून्यकाल में कहा कि आज जो टेंडर हो रहे हैं, वह माइनस में हो रहे हैं। इससे बहुत नुकसान हो रहा है। सरकार को ये माइनस टेंडर तुरंत बंद करने चाहिए। हरियाणा के पोल्ट्री फार्म चलाने वाले बहुत परेशान हैं। प्रदूषण विभाग के द्वारा भारी भरकम फीस वसूली जा रही है। मेरी सीएम नायब सैनी से मांग है कि जिला परिषद और पंचायतों में टेंडर की व्यवस्था नहीं है, कृपया यहां भी टेंडर के जरिए विकास कार्य शुरू किए जाएं।
सुरजेवाला ने मंडी टाउनशिप का मुद्दा उठाया
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने शून्यकाल में कैथल में मंडी टाउनशिप का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मंडी में जो भी निर्माण हुआ है, वह एचएसवीपी के नियमों के अनुसार हुआ है। किसी को भी यह पता नहीं है कि इसके नियम क्या हैं और अब उन्हें इसका सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है। मेरी सरकार से यह मांग है कि ऐसे मामलों में जब भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू की जाए, तो इन्हें अलग से राहत दी जाए।
फोगाट बोलीं मनीषा केस में गिरफ्तार युवकों को करें रिहा
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शून्यकाल में कहा कि आज पूरे प्रदेश में जलभराव की स्थिति है। हमारे हलके में भी जलभराव की स्थिति है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। मेरा सरकार से अनुरोध है कि इस पानी को निकालने का प्रयास करें। 6 महीने पहले नन्दगढ़ गांव में नहर टूट गई थी, जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ था। कांग्रेस विधायक ने भिवानी की मनीषा केस मामले में 50 से अधिक युवाओं की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, इसलिए सरकार को उन्हें रिहा करना चाहिए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो। वे अपराधी नहीं हैं और इसमें कुछ मीडिया कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है, इसलिए इन सबको रिहा करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा