Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही में सहयोग के लिए सभी का जताया आभार
चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही में सहयोग देने के लिए आभार जताया। उन्होंने विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि सदन के सभी सदस्य चार दिन के गिले शिकवों को यहीं भुलाकर खुशी खुशी यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के चार दिन आप सभी के सहयोग से सदन की कार्यवाही संपन्न हुई है जिसके लिए सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
सदन की कार्यवाही के समापन से पहले विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के आहवान पर सदन में मौजूद सभी मंत्रियों, पक्ष विपक्ष के विधायकों, अधिकारियों व दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी अतिथियों ने हरियाणा के राज्यगीत जय जय हरियाणा गीत गाया । मानसून सत्र के सत्रावसान की औपचारिक घोषणा के बाद हरियाणा के राज्यगीत व राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम गाकर संविधान सम्मत प्रक्रिया अनुरूप संपन्न हुआ ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा