Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए शब्दों की मर्यादा को लांघ जाना बहुत ही अशोभनीय है। भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के डीएनए में अब तू तड़ाक करना शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री जैसे तमाम संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति के लिए तू-तड़ाक करके अपनी बात रखना बहुत ही अशोभनीय है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। यहां राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री को झूठा बताया और तू तड़ाक वाले लहजे में बात रखी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी