मंडल रेल प्रबंधक ने मुरादाबाद-चंदौसी रेलखंड में विंडो ट्रैलिंग का किया निरीक्षण
--डीआरएम ने मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी, डिवाई, अतरौली एवं आंवला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा
डीआरएम संग्रह मौर्य मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए।


डीआरएम संग्रह मौर्य मुरादाबाद रेल मंडल के आंवला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए।


मुरादाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने बुधवार को मुरादाबाद-चंदौसी रेलखंड का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया तथा मंडल के चंदौसी, डिवाई, अतरौली एवं आंवला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं स्टेशनों पर किये जा रहे अन्य विकास कार्यों का परखा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चन्दौसी का भी निरीक्षण किया।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने आज मुरादाबाद-चंदौसी रेल खंड का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया तथा चंदौसी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का विस्तारपूर्वक निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्य के शीघ्र पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की I चंदौसी में गुड्स साइडिंग में लोडिंग के कार्य का निरीक्षण किया तथा चंदौसी हेल्थ यूनिट में मरीजो को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, चन्दौसी पहुंचकर निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के अतरौली एवं डिवाई स्टेशन पर निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय ,प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। आंवला स्टेशन का चयन भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में किया गया है। जहां आज आंवला स्टेशन का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों से स्टेशन पर किये जाने वाले पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र प्रगति के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल