राजगढ़ः रेल पटरी पर क्षत-विक्षप्त हालत में मिला युवक का शव
राजगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सारंगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बुधवार अलसुबह रेल पटरी पर 24 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त हालत में शव मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाय
विक्षप्त हालत में मिला युवक का शव, जांच शुरु


राजगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सारंगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बुधवार अलसुबह रेल पटरी पर 24 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त हालत में शव मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित किया है।

जीआपी के अनुसार सारंगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के समीप रेल पटरी पर क्षत-विक्षप्त हालत में युवक के शव की सूचना मिली। जीआरपी ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र मानकलाल मरकाम निवासी ग्राम मोधा जिला मंडला के रुप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचाई गई है साथ ही उसके शव को मरच्यूरी रुम सारंगपुर में रखा गया है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक