बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
हाथरस, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कस्बा सहपऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व वासुदेव फॉर्म से 251 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मोहल्ला होली गेट, मुख्य बाजार और अ
बैंड बाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा


हाथरस, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कस्बा सहपऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व वासुदेव फॉर्म से 251 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

यात्रा मोहल्ला होली गेट, मुख्य बाजार और अन्य मोहल्लों से होते हुए वासुदेव फॉर्म स्थित कथा पंडाल में संपन्न हुई। बैंड-बाजों की धुन पर युवकों ने नृत्य किया। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भागवत ग्रंथ की आरती की गई। कथा के शुभारंभ से पहले पंडाल में हवन-यज्ञ किया गया और श्री गणेश महाराज की आरती उतारी गई। उमस और बदलते मौसम के बावजूद कन्याएं नंगे पैर चलकर यात्रा में शामिल हुईं। श्रद्धालु राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा। पूरे कस्बे में आध्यात्मिक माहौल का नजारा देखने को मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना