बिधाननगर में पत्नी पर पति की नृशंस हत्या का आरोप, घटना के बाद फरार
कोलकाता, 27 अगस्त (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर इलाके में बुधवार सुबह एक भयावह वारदात हुई है। आरोप है कि पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटना के बाद से वह फरार है। मृतक की पहचान भोला हलदार के रूप में हुई है, जबकि आ
बिधाननगर में पत्नी ने की पति की हत्या


कोलकाता, 27 अगस्त (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर इलाके में बुधवार सुबह एक भयावह वारदात हुई है। आरोप है कि पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटना के बाद से वह फरार है। मृतक की पहचान भोला हलदार के रूप में हुई है, जबकि आरोपित पत्नी का नाम उपासना हलदार बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बागुईआटी के जगतपुर चरकतालापाड़ा इलाके की है। बताया जाता है कि भोला हलदार अपनी पत्नी उपासना के साथ इस इलाके में किराए के मकान में रहते थे। मृतक कोलकाता हवाई अड्डे पर कार्यरत था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं और जलने की गंध महसूस की। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उपासना हलदार कुछ कागज़ात जला रही थीं। संदेह होने पर पड़ोसियों ने जबरन घर में प्रवेश किया और मकान मालिक को सूचना दी। घर में पहुंचने पर मकान मालिक ने बाथरूम से भोला हलदार का रक्तरंजित शव बरामद किया।

इधर, सूचना मिलते ही बागुईआटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से बने कई घाव के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को कारण माना जा रहा है, हालांकि विवाहेतर संबंध की दिशा में भी जांच की जा रही है।

बिधाननगर नगर निगम के 23 नंबर वार्ड की पार्षद झुमको मंडल ने बताया है कि भोला और उपासना यहीं किराए पर रहते थे। सुबह पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाज़ सुनी गई थी। किस बात पर विवाद हुआ यह कहना मुश्किल है। इसके बाद ही यह वारदात हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपित उपासना हलदार की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय