सोनीपत: हत्या प्रयास के केस का इनामी आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने हत्या प्रयास, मारपीट और धमकी देने के मामले में वांछित एक इनामी बदमाश बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ रॉकी निवासी मिर्जापुर खेड़ी, गोहाना के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित क
सोनीपत: हत्या के प्रयास का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार


सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने हत्या प्रयास, मारपीट और धमकी देने के मामले

में वांछित एक इनामी आरोपी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ रॉकी

निवासी मिर्जापुर खेड़ी, गोहाना के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच

हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसे कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश करने

की तैयारी कर ली है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 जुलाई को राजबीर नामक व्यक्ति

ने थाना बरोदा में शिकायत दर्ज कराई थी। राजबीर के अनुसार वह सुबह मोटरसाइकिल से खेत

जा रहा था, तभी कथूरा रोड पर तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे

के बाद कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्ता

ने इनमें से एक युवक को पहचान लिया, जिसका नाम सचिन उर्फ रॉकी है।

पीड़ित का कहना था कि आरोपियों से पहले से रंजिश चल रही है।

इसी कारण उन्होंने साजिशन हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पर

थाना बरोदा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की

थी। क्राइम यूनिट पश्चिम सोनीपत को आरोपी की मौजूदगी की गुप्त

सूचना मिली। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिन उर्फ रॉकी को दबोच लिया। पूछताछ

के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए थाना बरोदा पुलिस को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना