Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—फुलवरिया में भूमि पर अवैध कब्जा को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया
वाराणसी,27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में माह अगस्त 2025 में लगभग 160 करोड़ की 16 बीघा भूमि नगर निगम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया।
बुधवार को यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कब्जामुक्त भूमि चितईपुर, सुसुवाहीं, पोंगलपुर ऐढ़े, फुलवरिया आदि क्षेत्रों में स्थित है। 16 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए नगर निगम ने इसकी बैरेकेडिंग भी करा दी है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि यह कार्यवाही नियमित रूप से चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों फुलवरिया क्षेत्र में कब्जामुक्त करायी गयी भूमि पर कुछ कतिपय लोगों ने अवैध रूप से प्लाटिंग करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर उनके नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये जे0सी0बी0 से सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर जमीन पुनः कब्जे में ले लिया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी