Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के अरेरा हिल्स थाना अंतर्गत बिड़ला मंदिर के करीब बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल काे ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित कार चालक की तलाश में जुट गई है।
विपिन तिवारी (25) पुत्र राजेश तिवारी भीम नगर में रहता था। बुधवार सुबह वह अपने मोहल्ले में रहने वाले दोस्त प्रकाश के साथ नाश्ता करने निकला था। नाश्ता करने के बाद दाेनाें दाेस्त अपनी आर 1-5 बाइक से लाैट रहे थे। इस दाैरान बिड़ला मंदिर के करीब टर्निंग पर सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। जाेरदार टक्कर लगने के कारण विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त प्रकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही अरेरा हिल्स पुलिस माैके पर पहुंची और घायल काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों दोस्त एक साथ एक हुक्का लाउंज में पर नौकरी करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे