Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,27 अगस्त (हि.स.)। तिरहुत प्रमंडल आयुक्त सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक राजकुमार बुधवार को मोतिहारी पहुंचे,जहां उन्होने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य की समीक्षा की।इस दौरान उन्होने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की और उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी सुझाव प्राप्त किया।
बैठक के दौरान उन्होने पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित प्रवासित एवं मृत मतदाताओं की सूची की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि उक्त प्रवासित और मृत मतदाताओं की सूची ऐसे विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित करें, जहाँ मतदाताओं को सुगम हो।
उन्होने सभी बीएलओ को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि नाम, फोटो और सत्यापन से संबंधित आवश्यक कागजात को सही-सही दर्ज करे। ताकि फाइनल सूची में किसी प्रकार की गलती न रहे। इसके साथ ही उन्होने प्रवासित और मृत मतदाताओं का पुनः सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। तिरहुत आयुक्त ने प्रकाशित निर्वाचक सूची में मृत व्यक्ति का नाम फॉर्म भरकर नियमानुसार विलोपित करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार का बदलाव केवल निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किया जायेगा और गलत प्रविष्टियों को सुधारने के लिए प्रपत्र 8 भरवाना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर मिलकर प्रारूप सूची की जाँच करें और किसी भी परिवर्तन के लिए सभी विवरणों की प्रूफ रीडिंग अवश्य करें तथा सभी रिकार्ड को ध्यानपूर्वक दर्ज किया जाय और एप्प पर फॉर्म को डिजिटाइजेशन में कोई देरी नहीं करें। उन्होने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को फॉर्म का ससमय डिस्पोजल करने का निर्देश देते कहा कि महिला मतदाताओं एवं 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं पर विशेष बल दिया जाय।उन्होने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार