Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजली विभाग के जेएसई से 5.10 लाख की लूट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तारहिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए टीम व एचटीएम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पिछले दिनों बिजली निगम के जेएसई से 5.10 लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। खास बात यह है कि इसमें शिकायतकर्ता खुद लूट का मास्टरमाइंड है जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। सीआईए टीएम व एचटीएम थाना की संयुक्त टीम ने सेक्टर 1-4 में हुई 5.10 लाख की कथित लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सातरोड खुर्द निवासी रोहित तथा सातरोड खुर्द निवासी वीर उर्फ भरता व अक्षय उर्फ टिंडा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में सेक्टर 1-4 निवासी एवं बिजली निगम में जेएसई पद पर कार्यरत राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार 18 अगस्त को दोपहर के समय वह जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से 5.10 लाख रुपये निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रखकर एक्टिवा स्कूटी पर घर सेक्टर 1-4 की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुल से नीचे सेक्टर क्षेत्र में पीछे से आए तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसकी स्कूटी को रोककर बैग छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की।जांच अधिकारी उप-निरीक्षक नेहरा सिंह ने बुधवार काे बताया कि मामले की गहनता से जांच की गई तो महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिससे वारदात का असली चेहरा सामने आया। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शिकायतकर्ता राहुल स्वयं ही इस वारदात में शामिल था। राहुल ने विभाग से 5.10 लाख का लोन लिया था। लोन चुकाने से बचने के लिए उसने आरोपियों के साथ मिलकर यह नकली लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार राहुल ने बैंक से पैसे निकाले और तयशुदा जगह पर आरोपियों को सौंप दिए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे लूट दिखाने के लिए बैग छीनकर फरार होने का नाटक किया। इस प्रकार राहुल ने पुलिस को गुमराह कर वारदात को वास्तविक लूट की तरह पेश किया। आरोपी वीर उर्फ भरता शिकायतकर्ता राहुल के मामा का लड़का है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक नेहरा सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 5.10 लाख की संपूर्ण नकदी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर