कुत्ते के काटने से घायल छात्रा का हैलट में होगा इलाज व प्लास्टिक सर्जरी : डॉ. संजय काला
कानपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बुधवार काे कहा कि कुत्ते के काटने से गम्भीर रूप से घायल छात्रा को उन्हाेंने गोद लिया है। अब उसका इलाज उच्च स्तरीय चिक
छात्रा का हाल चाल लेते मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला का छयाचित्र


कानपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बुधवार काे कहा कि कुत्ते के काटने से गम्भीर रूप से घायल छात्रा को उन्हाेंने गोद लिया है। अब उसका इलाज उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा और प्लास्टिक सर्जरी के साथ कराया जाएगा, ताकि इस हादसे का असर उसके जीवन और भविष्य पर न पड़े। डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार छात्रा के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

प्राचार्य ने बताया कि चकेरी के श्यामनगर इलाके में रहने वाली वैष्णवी साहू एलन हाउस रूमा कॉलेज में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की अंतिम वर्ष की छात्रा है। 20 अगस्त काे छात्रा जब कॉलेज से घर लौट रही थी। उसी दाैरान रास्ते में आवारा कुत्ते और बंदर आपस में लड़ रहे थे। इस बीच कुत्ते आक्रमक हो गए और उन्होंने छात्रा पर हमला करते हुए काट लिया। काटने से उसके चेहरे व शरीर पर काफी गहरी चोटें आईं थी। उसके गाल दो हिस्सों में बंट गए थे, उसे 17 टांके लगे हैं। हालांकि कांशीराम ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

हैलट अस्पताल में भर्ती छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के स्टाॅफ का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। उनके इस बयान के बाद जीएसवीएम के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बुधवार को स्वयं छात्रा से मिलकर उसका हालचाल जाना। उसकी वर्तमान स्थिति को देखकर एक बार के लिए तो वह भी भावुक हो गए। उन्होंने छात्रा के परिजनों काे आश्वस्त किया कि उनकी बेटी के इलाज और भविष्य को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जीएसवीएम ने उसे गोद ले लिया है। दो साल तक छात्रा का बेहतर से बेहतर त्वचा रोग विशेषज्ञों से इलाज किया जाएगा और तीसरे साल उसकी प्लास्टिक सर्जरी भी हाेगी। यह सारा इलाज नि:शुल्क होगा, क्योंकि अब वह मेरी बेटी है। वर्तमान में घायल छात्रा का उपचार हैलट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में जारी है। प्राचार्य की इस पहल काे लेकर हैलट अस्पताल से लेकर शहर भर में सराहा जा रहा है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप