Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तामुलपुर (असम), 27 अगस्त (हि.स.) । असम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 22 सितम्बर को कराने की घोषणा के बाद तामुलपुर के जिला आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंकज चक्रवर्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन में जिले की चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तामुलपुर जिले की पांचों परिषदीय सीटों के लिए नामांकन पत्र 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। नामांकन पत्र सही ढंग से भरने के लिए प्रत्याशियों को “चेकलिस्ट” भी उपलब्ध कराई जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर, जांच 4 सितम्बर, वैध प्रत्याशियों की सूची 4 सितम्बर तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर होगी। इसके बाद ही अंतिम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। मतगणना 26 सितम्बर को होगी।
जनजातीय उम्मीदवारों को नामांकन के लिए 75 रुपये और अजनजातीय उम्मीदवारों को 150 रुपये जमा करने होंगे। तामुलपुर जिले की पांचों सीटों पर कुल 3,45,770 मतदाता 395 मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे।
आयुक्त ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव “ग्रीन इलेक्शन” के रूप में आयोजित होगा। इसके तहत प्लास्टिक और अन्य प्रदूषणकारी सामग्री पर प्रतिबंध रहेगा तथा हर मतदान केंद्र पर एक पौधा लगाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से विवेकपूर्ण मतदान कर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश