Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (हि. स.)। सिलीगुड़ी में स्थानीय निवासी पर अक्सर सिविक वोलेंटियर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। सिविक वोलेंटियर का एक वर्ग दावा है कि वे सड़कों पर दुर्व्यवहार के कारण असुरक्षित महसूस करते है।
सिलीगुड़ी के डीसीपी (पूर्व) राकेश सिंह ने कहा कि अगर सिलीगुड़ी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सिविक वोलेंटियर के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार दोपहर सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने ड्यूटी पर तैनात सिविक वोलेंटियर बरेन अधिकारी को परेशान किया गया।आरोप लगा है कि उस दिन नंदलाल कामती नामक एक वैन रिक्शा चालक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करके सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। जब सिविक वोलेंटियर बरेन ने उसे रोका तो नंदलाल ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। जब बरेन ने विरोध किया तो नंदलाल ने उसे धक्का दे दिया।
इतना ही नहीं आरोप है कि नंदलाल ने वैन रिक्शा से एक लकड़ी का डंडा निकालकर सिविक वोलेंटियर पर हमला करने की कोशिश किया। उस समय बरेन उस इलाके में अकेले ड्यूटी पर थे। जिस वजह से स्थानीय निवासी की मदद से आरोपित नंदलाल को सिविक वोलेंटियर पर हमला करने के आरोप में पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर भक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद सरकारी काम में बाधा डालने और सिविक वोलेंटियर पर हाथ उठाने के आरोप में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया।
यह पहली घटना नहीं है। 15 दिन पहले सेवक रोड पर एक वकील के खिलाफ एक सिविक वोलेंटियर को दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस घटना में वकील और उसके परिचितों ने चार घंटे से ज़्यादा समय तक सड़क जाम रखी थी। सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन ने उस घटना की कड़ी निंदा की थी। उस दिन सेवक रोड पर काम कर रहे एक अन्य सिविक वोलेंटियर ने कहा कि हमें पुलिस के बराबर ही काम करना पड़ता है। वेतन तुलनात्मक रूप से बहुत कम है। हमें लोगों को सेवाएं देने के लिए धूप और बारिश में काम करना पड़ता है। अगर हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी तो आम लोगों को कौन सुरक्षा देगा?
घटना के संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पूर्व) राकेश सिंह ने कहा कि विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार की घटना में भी विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अगर सड़क पर सिविक वोलेंटियर को परेशान किया गया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार