आईजीएल सड़कों की मरम्मत का काम जल्द करें शुरू : रविंद्र इंद्राज
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को बवाना में गैस पाइपलाइन के चल रहे कार्यों की वजह से सड़कों की मरम्मत के अधूरे पड़े कामों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने
दिल्ली के कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज बुधवार को आईजीएल, एमसीडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीएसआईडीसी के अधिकारियों के  बैठक  करते हुए


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को बवाना में गैस पाइपलाइन के चल रहे कार्यों की वजह से सड़कों की मरम्मत के अधूरे पड़े कामों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां सड़कों की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करें। विशेषकर अनधिकृत कॉलोनियों में गड्ढों को भरकर सड़कों की समुचित मरम्मत की जाए। वहीं, अन्य क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के माध्यम से सड़क के कार्य पूरे कराए जाएं।

बैठक में आईजीएल, एमसीडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा डीएसआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में पाइपलाइन का कार्य अभी प्रगति पर है, वहां आईजीएल संबंधित विभागों एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग व डीएसआईडीसी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करे ताकि आमजन को बार-बार सड़कों की खुदाई से परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने, नालों के निर्माण, सड़कों के निर्माण, सीवर लाइन बिछाने की परियोजनाओं पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने से ही ऐसा संभव हो पाएगा।

मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंद्राज कॉलोनी, क़ुतुबगढ़ गांव, नांगल ठाकरान, दरियापुर, चंद्रपुर, जटखोर, बाजितपुर ठाकरान, औचंडी, पंजाब खोर और हरेवली सहित बवाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में चल रहे पाइपलाइन कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ सुनिश्चित किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव