अशोकनगर: शिक्षा विभाग चंदेरी में वरिष्ठता को फिर किया दरकिनार
कनिष्ठ शिक्षक को सौंपा विकास खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार ।
शिक्षा विभाग


शिक्षा विभाग


चंदेरी, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोकनगर चंद्रशेखर सिसोदिया द्वारा जो आदेश 26 अगस्त 2025 को जारी किया गया है उसके अनुसार चंदेरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश तिवारी को बदल दिया गया है और उनकी जगह श्रीमती सुरभि जैन को सामान्य प्रभार सौंपा गया है।

विदित है कि, चंदेरी शिक्षा विभाग में कनिष्ठ शिक्षक को चंदेरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा दिया गया था तब से चंदेरी के वरिष्ठ शिक्षकों में अंदर ही अंदर रोष था परंतु वे उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब कलेक्टर अशोकनगर उनके वरिष्ठता के मापदंड को ध्यान में रख विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार देंगे। परंतु कलेक्टर अशोकनगर आदित्य सिंह के द्वारा चंदेरी के शिक्षा विभाग में पुनः कनिष्ठ शिक्षक को प्रभार देकर उन वरिष्ठ शिक्षकों के साथ न्याय नहीं किया गया है, जिससे वरिष्ठ शिक्षक बेहद दुखी हैं, नाम न छापने की शर्त पर वरिष्ठ शिक्षकों ने यह बताया कि यदि इसी प्रकार से होता रहेगा तो हमें न्याय कब मिलेगा, इन वरिष्ठ शिक्षकों का यह भी कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जिले के कलेक्टर जो इस समय व्यापक बदलाव की व्यवस्था कर रहे हैं वह हमें न्याय अवश्य देंगे, परंतु पुनः कनिष्ठ शिक्षक को प्रभार देकर उन्होंने हमारी उम्मीद पर पानी फेर दिया है।

अशोकनगर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया का कहना है कि चंदेरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी का अभी प्रभार वैकल्पिक रूप से दिया गया है, ताकि कार्य प्रभावित न हो, वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे और स्थाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा जा रहा है। चंदेरी विकासखंड के वित्तीय प्रभार के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है, हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य के लिए भी वरिष्ठता सूची मंगवाई गई है, तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंदेरी ( सामान्य प्रभार) श्रीमती सुरभि जैन ने बताया कि मुझे वरिष्ठ कार्यालय से प्रभार सौंपा गया है, इसके पालन में गुरुवार को पदभार ग्रहण करूंगी। वरिष्ठ शिक्षक को प्रभार यदि हो जाएगा तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हां यह सही है कि चंदेरी विकासखंड में मुझसे तीन से चार शिक्षक वरिष्ठ हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Kumar Vishwkarma