ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर हुई मौत,एक गंभीर
पूर्वी चंपारण,27अगस्त(हि.स.)।जिले के मुफस्सिल थाना के बैरिया माई स्थान के समीप ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। मृतक ऑटो चालक की पहचान
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,27अगस्त(हि.स.)।जिले के मुफस्सिल थाना के बैरिया माई स्थान के समीप ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।

मृतक ऑटो चालक की पहचान पीपरा थाना के चिंतावनपुर रामगढ़वा निवासी रम्भू सिंह के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,है,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया गया कि मृतक रंभू सिंह अपने ऑटो से मोतिहारी से चकिया जा रहा था। उनके साथ उनके गांव का प्रेम सिंह ऑटो में सवार थे।इसी दौरान बैरिया माईस्थान के समीप पीपराकोठी की ओर से आ रही स्कॉपियो ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार