Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के इस्लामनगर और मिल्लत नगर झुग्गी झोपड़ी में बुधवार को परिधि द्वारा सघन वोटर पुनरीक्षण जागरूकता बैठक आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मो कासिम ने की। बैठक में बोलते हुए परिधि के निदेशक उदय ने बताया कि सभी लोग दैनिक कार्यों को छोड़कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में पहल करें। वोट परिवर्तन और देश का भविष्य तय करने का हमारा अधिकार है। संविधान ने देश चलाने का हमें अधिकार दिया है। संविधान ने पढ़े लिखे, अमीर गरीब, महिला पुरुष, जाति धर्म का भेदभाव किए बिना सभी को एक वोट का अधिकार दिया है।
एस आई आर की प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं का नाम नहीं जोड़ा गया है, न तो किसी प्रकार का सुधार किया गया है। अभी हमें चार काम करना है, पहला ड्राफ्ट लिस्ट में जिस सही वोटर का नाम कटा है उसको जुड़वाना, दूसरा जिनकी उम्र अठारह वर्ष पूरा हो रहा है उस नए वोटर का नाम जुड़वाना, तीसरा जिनका नाम पहले वोटर लिस्ट में था लेकिन उनका नाम 2025 के लिस्ट में नहीं है उनका नाम जुड़वाने की पहल करना और अंतिम नाम, पिता/पति का नाम, पता आदि में सुधार करवाना।
मतदाता जागरूकता के काम में लगे अभिषेक ने मोबाईल से लोगों के नाम खोजे, नए वोटर बनने के लिए फॉर्म 6 सुधार के लिए फॉर्म 8 और एनेक्सर डी भरने की प्रक्रिया बताई। परिधि लगातार नवगछिया के मक्खातकिया, बिहपुर आदि में भी वोटर जागरूकता अभियान चला रही है। कोशी नदी से विस्थापित बांध पर बसे गोविंदपुर सहित बिहपुर क्षेत्र में वोटर जागरूकता के लिए परिधि की ओर से रविन्द्र कुमार सिंह कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं। जबकि भागलपुर के कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार हैं।
वोटर जागरूकता की कड़ी में ही बिहपुर के बहुजन चेतना केंद्र में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी हुआ। जिसमें लोक परिषद् और दलित विकास मंच की भी भागीदारी रही। जिसमें लगभग 70 लोगों ने भाग लिया। मौके पर शेराजुल, मो राजा, बीबी नसीमा, गौतम कुमार प्रीतम, नसीब दास, रोहित, विनोद कुमार सिंह, अखिलेश रमण आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर