Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 27 अगस्त (हि.स.)। मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूर्व रेलवे क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मालदा मंडल के खलटिपुर रेलवे स्टेशन पर की गई जांच के दौरान चार नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात कटिहार–हावड़ा एक्सप्रेस से उतरी कुछ नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालात में स्टेशन पर घूम रही थीं। उनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर आरपीएफ कर्मियों ने पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि ये सभी लड़कियां किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने घर से भाग निकली थीं।
आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चारों लड़कियों को मालदा स्थित बाल सहायता हेल्पलाइन के हवाले कर दिया। इस दौरान एक नाबालिग लड़की के पिता से भी संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मानव तस्करी को रोकने के लिए स्टेशनों और रेलगाड़ियों में सतत निगरानी की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकालना है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय