प्रयागराज: बाढ़ के पानी में डूबे दो चरवाहों के शव बरामद
प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव के समीप गंगा के बाढ़ के पानी में डूबे दो चरवाहों का शव पुलिस टीम ने गोताखोरों के सहयोग से बुधवार को बरामद किया। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्
प्रयागराज के हण्डिया थाने की फोटो


प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव के समीप गंगा के बाढ़ के पानी में डूबे दो चरवाहों का शव पुलिस टीम ने गोताखोरों के सहयोग से बुधवार को बरामद किया। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि हण्डिया थाना क्षेत्र के संग्रामपट्टी गांव निवासी श्याम बिहारी यादव 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय यदुवीर यादव तथा जमशेदपुर गांव निवासी श्यामनाथ यादव उर्फ़ दाढ़ी यादव 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हुबलाल यादव रोज़ की तरह मंगलवार को सुबह अपने मवेशियों को लेकर गंगा नदी के कछार क्षेत्र में चराने गए थे। लेकिन वापस लौटते समय गंगा का जलस्तर बढ़ गया और बहाव तेज होने की वजह से दोनों चरवाहे गहरे पानी में बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एनडीआरएफ को बुलाकर देर रात तक गहन खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को गोताखोरों की मदद से पुनः तलाश अभियान चलाया और दोनों शव बरामद कर लिए गए। पुलिस टीम ने मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए शवाें काे भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल