Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर ले जाने के
मामले में आरोपी को दबोच लिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते
हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल
भेज दिया गया। पुलिस को 26 जून 2025 को शिकायत
मिली थी। एक नाबालिग लड़की घर से दुकान पर सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने आशंका जताई कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले जाया है। शिकायत पर पुलिस ने
भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने अपनी टीम के साथ तत्परता
से कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद किया और न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के
समक्ष उसके बयान दर्ज कराए। इसके बाद महिला विशेषज्ञ और लीगल एड की मौजूदगी में काउंसलिंग
भी करवाई गई। साथ ही पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी गुड्डु, निवासी लखीमपुर खीरी
(उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार
उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना