Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 27 अगस्त (हि.स.) । गुवाहाटी के रिजर्व बैंक से नूनमाटी तक बन रहे फ्लाईओवर के शिलपुखुरी हिस्से में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। निर्माण कार्य में लगे दो श्रमिक बिजली के करंट की चपेट में आ गए, जिसमें एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आंखों देखे गवाहों के अनुसार, निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजामों में भारी लापरवाही बरती गई है। श्रमिकों को हेलमेट, हैंड ग्लव्स जैसे बुनियादी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा और चांदमारी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उनके देर से पहुंचने के कारण घायल श्रमिक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बार-बार ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन श्रमिकों व आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश