एनडीए कार्यकर्ताओं सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक
भागलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के सर्किट हाउस में बुधवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा की एक बैठक हुई,जिसमें भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, नवगाछिया जि
बैठक करते भाजपा कार्यकर्ता


भागलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के सर्किट हाउस में बुधवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा की एक बैठक हुई,जिसमें भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, नवगाछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, बांका जिला अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा उपस्तिथ हुए।

मौके पर प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा कि बिहार में पांचों पांडवों के रूप में पांचों दल और कृष्ण के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जुन के रूप में नीतीश कुमार की अगुवाई में हम एकजुट होकर जनता के सपनों को साकार करेंगे।

क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह ने कहा कि हमें अपने कार्यों और एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करनी है। इस अवसर पर नवगछिया जिला जिला प्रभारी पवन मिश्रा, महामंत्री योगेश पांडे, उमाशंकर, मुकेश राणा, शुभाष शाह, मुकेश सिन्हा विधानसभा प्रभारी अभय घोष, प्रणिक वाजपेयी, देवब्रत घोष, विवेक चौधरी, विधानसभा संयोजक पवन चौधरी आदि उपस्थित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर