(अपडेट) असम कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम निर्णय
गुवाहाटी, 27 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में लोक सेवा भवन, दिसपुर में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. ह
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक की तस्वीर।


गुवाहाटी, 27 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में लोक सेवा भवन, दिसपुर में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बैठक में असम प्लांटेशन क्रॉप्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए वीआरएस/वन टाइम सेटलमेंट और समापन लागत हेतु 600 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

राज्य में निजी निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी (आईआईपीए) 2019 (संशोधित) के तहत विशेष प्रोत्साहन मंजूर किए। कुल 969 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों से लगभग 2,704 रोजगार सृजित होंगे। इसमें प्रिमियर क्रायोजेनिक्स लिमिटेड : 125 करोड़ रुपये का निवेश, जगीरोड़ में सेमीकंडक्टर-ग्रेड गैस संयंत्र (200 रोजगार); जोनाली कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. : 182.17 करोड़ रुपये का निवेश, मैरियट रिसॉर्ट और स्पा प्रोजेक्ट (204 रोजगार); अंबुजा नियोतिया हेल्थकेयर वेंचर लि. : 302.65 करोड़ रुपये का अस्पताल प्रोजेक्ट तथा अंबुजा नियोतिया होटल वेंचर्स लि. : 360 करोड़ रुपये का होटल प्रोजेक्ट शामिल हैं।

बैठक में धर्मांतरित भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत आवेदन जिला आयुक्त के माध्यम से राजस्व विभाग और विशेष शाखा पुलिस को भेजे जाएंगे। पुलिस विभाग स्रोत धन, वैधता, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलुओं की जांच करेगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय जिला आयुक्त लेंगे। यही प्रक्रिया बाहरी एनजीओ द्वारा शैक्षिक या स्वास्थ्य संस्थान हेतु भूमि अधिग्रहण पर भी लागू होगी, जबकि स्थानीय एनजीओ इससे मुक्त रहेंगे।

सांस्कृतिक पहल के तहत, कैबिनेट ने झुमैर बिनंदिनी कार्यक्रम के प्रत्येक प्रतिभागी को 12 अक्टूबर को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का असम दौरा, भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर, अब 13–14 सितम्बर को होगा। हालांकि राज्य स्तर पर समारोह 8 सितम्बर को पूर्व निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगा। प्रधानमंत्री 13 सितम्बर को स्मरणोत्सव में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश