तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को फेसबुक पर दी हमले की धमकी, गिरफ्तार
कोलकाता, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को फेसबुक पर हमले की धमकी देने के आरोप में मुर्शिदाबाद के डोमकल निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित सरिजुल शेख को हरियाणा के अंबाला से
गिरफ्तार युवक


कोलकाता, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को फेसबुक पर हमले की धमकी देने के आरोप में मुर्शिदाबाद के डोमकल निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित सरिजुल शेख को हरियाणा के अंबाला से हिरासत में लिया गया। उसके पास से आग्नेयास्त्र और बम भी बरामद किए गए हैं।

मुर्शिदाबाद जिला पुलिस ने बुधवार शाम बताया कि 24 अगस्त को मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के साइबर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि सरिजुल ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि अगले 10 दिनों के भीतर सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमला किया जाएगा। शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ताे पता चला कि आराेपित हरियाणा में छिपा है। स्थानीय पुलिस की मदद से उसे अंबाला से गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया है कि, सरिजुल के सोशल मीडिया अकाउंट से कई आपराधिक पोस्ट मिले हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में भी शामिल था। उसके पास से बरामद हथियार और बम को जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर