धर्मशाला के दाड़ी में पेंट स्टोर में लगी आग, फायरब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टल गया बड़ा हादसा
धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप दाड़ी में एक पेंट स्टोर में सोमवार देररात आगजनी की घटना से एक बड़ा हादसा टल गया। अग्निश्मन विभाग द्वारा समय रहते घटनास्थल पर पंहुचकर करीब 20 लाख की संपति को सुरक्षित बचा लिया है। सोम
धर्मशाला के दाड़ी में पेंट स्टोर में लगी आग, फायरब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टल गया बड़ा हादसा


धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप दाड़ी में एक पेंट स्टोर में सोमवार देररात आगजनी की घटना से एक बड़ा हादसा टल गया। अग्निश्मन विभाग द्वारा समय रहते घटनास्थल पर पंहुचकर करीब 20 लाख की संपति को सुरक्षित बचा लिया है। सोमवार को देररात करीब 11 बजे अग्निश्मन विभाग धर्मशाला को दाड़ी के एक पेंट स्टोर में आगजनी की घटना से संबधित सूचना मिली। इसके बाद विभाग का वाहन व कर्मचारी चंद मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायरब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से स्टोर में सिर्फ पांच हजार का ही नुकसान हुआ तथा पूरे स्टोर को राख होने सी बचा लिया।

अग्निशमन विभाग धर्मशाला के अधिकारी कर्मचंद कश्यप ने बताया कि विभाग को सूचना मिलते ही विभाग के वाहन व कर्मचारी मौके पर पंहुच गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पेंट स्टोर में 5 हजार के सामान को नुकसान पहुंचा है। साथ ही करीब 20 लाख की संपति को बचा लिया गया है। गनीमत यह रही कि आग ने पेंट को अपने कब्जे में नहीं लिया था। जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया