कृषि विश्वविद्यालय की शोधार्थी ने कृषि अनुसंधान सेवा में देश में प्राप्त किया शीर्ष स्थान
धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (सीएसकेएचपीकेवी) के सब्जी विज्ञान विभाग की पीएचडी शोधार्थी डॉ. हेम लता ने कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि अनु
पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की शोधार्थी डॉ हेम लता।


धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (सीएसकेएचपीकेवी) के सब्जी विज्ञान विभाग की पीएचडी शोधार्थी डॉ. हेम लता ने कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि अनुसंधान सेवा (एआरएस) परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

रायसन (कुल्लू ज़िला) के खरका गांव की मूल निवासी डॉ. हेम लता ने 2023 में डॉ. अखिलेश शर्मा के मार्गदर्शन में सब्जी विज्ञान विभाग में मिर्च हेटेरोसिस प्रजनन पर केंद्रित अपनी पीएचडी पूरी की थी। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु के निरंतर मार्गदर्शन के साथ-साथ अपने माता-पिता, मीरा देवी और धर्म चंद के प्रोत्साहन और आशीर्वाद को देतीं हैं। वर्तमान में वह हैदराबाद स्थित एनएएआरएम में प्रशिक्षण ले रही हैं और जल्द ही आईसीएसआर संस्थान में अपना करियर शुरू करेंगी।

कुलपति डॉ. नवीन कुमार उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि को कृषि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इतनी प्रतिष्ठित परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना एक मील का पत्थर है, जो अन्य छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने डॉ. हेम लता के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि वह कृषि अनुसंधान, विशेष रूप से सब्जी विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया