होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड का फाइनल प्रारूप तैयार, अब स्वीकृति हेतू सरकार के पास भेजा जाएगा
धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में चल रही कार्यशाला में होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी) का फाइनल प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जिसे अब स्वीकृति हेतू सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति मिलने उ
होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड का फाइनल प्रारूप तैयार, अब स्वीकृति हेतू सरकार के पास भेजा जाएगा


धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में चल रही कार्यशाला में होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी) का फाइनल प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जिसे अब स्वीकृति हेतू सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति मिलने उपरांत एचपीसी को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में आयोजित की जा रही छह दिवसीय कार्यशाला के पहले तीन दिन एचपीसीए पर विचार मंथन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के 66 के विषय विशेषज्ञों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

गौरतलब है कि एचपीसी के लांच होने उपरांत नौंवीं से बारहवीं कक्षा तक बच्चे की चार साल की उपलब्धियों व कमियों को जानना आसान हो जाएगा। होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड में बच्चे की बेसिक, हेल्थ, एकैडमिक इन्फोर्मेशन होगी। इसके अलावा बच्चा स्कूल में पढ़ाई के साथ जिन भी गतिविधियों में भाग लेता है, उसका क्रेडिट बच्चों को न दिया जाता था और न ही बच्चों की ऐसी गतिविधियां रेफलेक्ट होती थी। होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड में बच्चों के व्यक्तित्व का 360 डिग्री आकलन किया जा सकेगा। एचपीसी नौंवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों का बनाया जाएगा, जिसमें उनके हेल्थ सहित हर प्रकार की गतिविधियों की जानकारी व परफार्मेंस का डाटा उपलब्ध होगा।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी)का बुधवार को फाइनल प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जिसे अब जल्द प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद एचपीसी का ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया