मिनी मणिमहेश के नाम से विख्यात डल झील में राधाष्टमी स्नान की तैयारियां शुरू
धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। मिनी मणिमहेश के नाम से विख्यात मैक्लोडगंज की डल झील में 31 अगस्त को होने वाले राधाष्टमी स्नान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। धार्मिक आस्था और पर्यटन की दृष्टि से अहम डल झील में इस बार जल भराव शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशास
डल  झील का दृश्य।


धर्मशाला, 27 अगस्त (हि.स.)। मिनी मणिमहेश के नाम से विख्यात मैक्लोडगंज की डल झील में 31 अगस्त को होने वाले राधाष्टमी स्नान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। धार्मिक आस्था और पर्यटन की दृष्टि से अहम डल झील में इस बार जल भराव शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार स्नान के दौरान झील में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही झील किनारे बने घाटों को जीर्णोद्धार किया जा रहा है। स्नान के दौरान व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से इंतजाम करने की बात भी जिला प्रशासन कह रहा है।

पुलिस प्रशासन राधाष्टमी स्नान के लिए ट्रैफिक प्लान सहित सुरक्षा इंतजामों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। पूर्व में राधाष्टमी स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ के चलते घंटों जाम की स्थिति बनती रही है, लेकिन इस बार ऐसा न हो, इस दिशा में पुलिस प्रशासन योजना तैयार कर रहा है।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा का कहना है कि डल झील में पानी रिसाव की समस्या को दूर कर लिया गया है। झील किनारे स्नान के लिए घाट का निर्माण करना था, उसमें कुछ काम कर दिया गया है, जबकि कुछ कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राधाष्टमी स्नान के दौरान डल झील में इस बार पानी की कमी नहीं रहेगी। हमारा प्रयास डल झील के आवास स्थित घाटों का जीर्णोद्धार करना है। झील में जो पानी के साथ आने वाली गाद को कम करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और भविष्य में इसके सार्थक परिणाम सबके सामने होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया