वर्षा ऋतु में पशुओं को सूखा हवादार और साफ सुथरा पशुशाला में रखना जरूरी : डॉ.शशिकांत
-कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के मैंथा में पशुपालन किसानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
वर्षा ऋतु में पशुओं को सूखा हवादार और साफ सुथरा पशुशाला में रखना जरूरी


कानपुर, 27 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के द्वारा ग्राम बिहारी पूर्वा विकासखंड मैंथा में पशुपालन किसानों को दो दिवसीय बरसात के दिनों में पशुओं की देखभाल विषय पर प्रशिक्षण कराया गया है। यह जानकारी बुधवार को वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने दी।

वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि पशुओं को सूखा हवादार और साफ सुथरा पशुशाला में रखना जरूरी है। जहां पानी के जमाव हो वहां पशुओं को न रखे उन्हें साफ ताजा व संतुलित आहार खिलाएं। दूषित चारा न खिलाएं ,पशुओं के खुरों की विशेष देखभाल करें। पशुओं को कीचड़ में न जाने दें और समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।

केंद्र दिलीप नगर के वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पशुओं को प्रत्येक तीन माह में एक बार पशुओं के कीड़े मारने की दवा देते रहे।

डॉ राजेश राय ने किसानों को बताया कि दुधारू पशुओं से निरंतर दूध लेने के लिए पशुओं के नवजात बच्चों की उचित देखभाल करना अति आवश्यक है।

प्रशिक्षण के समापन के दौरान गांव के भूतपूर्व प्रधान देशराज भारती समेत अन्य कृषक एवं महिलाएं मौजूद रही

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद