इंदौरः खजराना गणेश मंदिर में शुरु हुआ 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव
- कलेक्टर आशीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन कर किया शुभारंभ इंदौर, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ हुआ। कलेक्टर सह अध्यक्ष आशीष
इंदौरः खजराना गणेश मंदिर में शुरु हुआ 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव


इंदौरः खजराना गणेश मंदिर में शुरु हुआ 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव


- कलेक्टर आशीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन कर किया शुभारंभ

इंदौर, 27 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ हुआ। कलेक्टर सह अध्यक्ष आशीष सिंह ने बुधवार को सपरिवार खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी व मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

ध्वजा-पूजन और लड्डू प्रसादी का वितरण

उद्घाटन दिवस पर ध्वजा-पूजन किया गया और लड्डू प्रसादी का वितरण हुआ। श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष साज-सज्जा, पूजन-अर्चन के साथ-साथ भजन संध्याएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। इस वर्ष देशभर से कई प्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर