Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले में हरियाणा सरकार की होम स्टे योजना को नई दिशा
मिल रही है। बुधवार को गांव कामी में स्थापित मेरा गांव मेरा देश टूरिज्म फार्म को
आधिकारिक पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया गया। यह योजना खास है, गांवों को रोजगार दे रही
है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। इसी कड़ी में गांव कामी में बने मेरा
गांव मेरा देश टूरिज्म फार्म को आधिकारिक मान्यता मिली। बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त
लक्षित सरीन ने फार्म संचालक को पांच साल का पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंपा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रयासों से जिला पर्यटन
मानचित्र पर अलग पहचान बना रहा है। गांव की शुद्ध हवा, हरियाणवी खानपान, हरियाली और
देहाती संस्कृति का अनुभव देने वाला यह फार्म पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ स्थानीय रंग-ढंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
मुरथल क्षेत्र में स्थित यह फार्म हरियाणवी संस्कृति और सभ्यता
का जीवंत नमूना है। यहां हरियाणा के अलग-अलग जिलों के नाम पर रूम बनाए गए हैं, जिनसे
आगंतुक स्थानीय पहचान और परंपराओं से जुड़ते हैं। इसे विलेज थीम पार्क और मड रिसोर्ट
के रूप में विकसित किया गया है, जहां गांव की असली झलक और आधुनिक सुविधाओं का संगम
है। पर्यटकों के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज, झूले, खेल, स्वीमिंग पूल और मिनी जू जैसी
सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। परिवार के साथ आने वालों के लिए यह स्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमों
और फन एक्टिविटीज का भी केंद्र है।
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के लोग वीकेंड पर सुकून और मनोरंजन
के लिए अक्सर मुरथल का रुख करते हैं। मेरा गांव मेरा देश फार्म इस लिहाज से वीकेंड
डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में
पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बन रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना