Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मंगलवार की आधी रात को पुलिस से हुई मुठभेड़
-पांच में से चार आरोपियों को लगी पुलिस की गोली
-काबू किए गए तीन आरोपी सोनीपत जिला के व दो आरोपी झज्जर जिला के रहने वाले
गुरुग्राम, 27 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में पांच बदमाशों को काबू किया है। मंगलवार की आधी रात हुई मुठभेड़ में काबू किए गए आरोपियों पर शौकीन की हत्या और गुरुग्राम के सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोप हैं। पुलिस के अनुसार शौकीन हत्याकांड व सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोपियों विनोद उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, आशीष उर्फ आशु व गौतम उर्फ गोगी के बारे में सूचना मिली कि वे बिना नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी में बैठकर पटौदी रोड पर वजीरपुर गांव के निकट आ रहे हैं।
मंगलवार की आधी रात समय करीब सवा बारह बजे अपराध शाखा सेक्टर-31, मानेसर, सेक्टर 43 गुरुग्राम व एसटीएफ गुरुग्राम उन्हें काबू करने के लिए सक्रिय हो गई। सभी टीमों ने संयुक्त कार्यवाही की। जैसे ही बिना नंबर प्लेट की गाड़ी आई तो पुलिस ने उन्हें टॉर्च व रिफ्लेक्टर से रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी तेज भगा ली। पुलिस टीमों ने भी उनका पीछा किया और करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने पर बदमाशों ने एक फायर किया और गोली गाड़ी पर जा लगी। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने की बजाय पुलिस टीमों पर फायरिंग जारी रखी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोलियां दागीं। इस दौरान रोहित शौकीन हत्याकांड में वांछित आरोपियों तथा सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों सहित कुल पांच आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किया गया। इस मुठभेड़ में काबू किए गए पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपी गौतम उर्फ गोगी निवासी गांव दिपालपुर जिला सोनीपत को इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में दर्ज एक केस में गिरफ्तार किया गया है। बाकी के चार आरोपी शुभम उर्फ काला जाजल गांव जिला सोनीपत, आशीष उर्फ आशु निवासी छतीरा बहादुरपुर जिला सोनीपत, विनोद उर्फ पहलवान निवासी गांव लोहा माजरा जिला झज्जर और पदम उर्फ राजा निवासी गांव लोहा माजरा झज्जर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 18 राउंड फायर हुए। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी ओर रिमांड पर लेगी, ताकि आरोपियों से उनके अपराधों में पूछताछ की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर