सरकार ने आकाश त्रिपाठी को सेकी का प्रंबंध निदेशक किया नियुक्त
नई दिल्‍ली, 27 अगस्‍त (हि.स)। केंद्र सरकार ने आकाश त्रिपाठी को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। सेकी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने
सेकी का पदभार ग्रहण करते आकाश त्रिपाठी का फोटो


सेकी का पदभार ग्रहण करते आकाश त्रिपाठी का फोटो


नई दिल्‍ली, 27 अगस्‍त (हि.स)। केंद्र सरकार ने आकाश त्रिपाठी को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

सेकी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1998 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी त्रिपाठी को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है, आईएएस आकाश त्रिपाठी को एमडी नियुक्त किया गया है, जबकि संतोष सारंगी चेयरमैन बने रहेंगे। इसके साथ ही सेकी का नेतृत्व ढांचा अब औपचारिक हो गया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आईएएस संतोष सारंगी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

संतोष सारंगी ने जारी बयान में कहा, त्रिपाठी की नियुक्ति से बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन, बेहतर संस्थागत समन्वय और हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और हरित ऊर्जा परियोजनाओं जैसी उभरती प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन के लिए समर्पित नेतृत्व मिलेगा। सेकी ने कहा कि हमें नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में 1998 बैच के एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर