सरकार में केवल प्रतिभा और कौशल के आधार पर दी जा रही नौकरियां : मनीषा अनुरागी
--हमीरपुर में 18 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित हमीरपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राठ विधायक म
सरकार में केवल प्रतिभा और कौशल के आधार पर दी जा रही नौकरियां


--हमीरपुर में 18 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

हमीरपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने करते हुए कहा कि सरकार में केवल प्रतिभा और कौशल के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।

समारोह में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद की 18 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। विधायक मनीषा अनुरागी ने मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर आगे आ रही हैं, यह सभी के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर लखनऊ लोक भवन में प्रदेश स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण भी कराया गया, जिसे सभागार में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और चयनित सेविकाओं ने सुना।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि यह विभाग बच्चों की स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं से जुड़ा है। मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी होगी कि वे योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुँचाएँ और छोटे-छोटे बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। उन्होंने सभी चयनित सेविकाओं को कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, सीडीओ अरुण कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा