Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 27 अगस्त (हि.स.)। देशभर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आगमन शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग रहा है। राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर से लेकर हर शहर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। पूरे मध्य प्रदेश में सार्वजनिक पंडालों के साथ-साथ घर-घर में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं बिराजित की जा रही हैं।
इस वर्ष गणेश का आगमन चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग में हो रहा है जिससे यह पर्व और भी खास हो गया है। राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव के अवसर पर जगह-जगह प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है। सुबह से ही दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। शहर में सैकड़ो मूर्ति पंडाल और दुकानों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। भक्त दो से लेकर 12 फीट तक की प्रतिमाओं को ढोल नगाड़ों के साथ ले जा रहे हैं। खास बात यह है कि विद्यार्थियों में भी गणेश उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
राजधानी के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी धूमधाम से गणेश उत्सव मना रहे हैं। यहां के विद्यार्थी ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा के आगमन का स्वागत करते दिखे। इधर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह हर साल की भांति इस वर्ष भी अपने परिवार के साथ माता मंदिर के पास गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे। भाजपा और कांग्रेस कार्यालय में भी गणेश जी की स्थाना की गई।
भोपाल में करीब 4000 जगहों पर श्रीगणेश विराजेंगे। इनमें से 250 बड़ी झांकियां होंगी। वहीं, घरों में भी गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। जिला प्रशान के निर्देश परबड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं, नगर निगम हर झांकी से रोजाना निर्माल्य यानी, पूजन सामग्री इकट्ठा करेगा। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है।
भोपाल में शहर में 200 से अधिक स्थानों पर बाजार लगे। जहां से भक्त मूर्तियां अपने घर लेकर पहुंचे। मूर्तियों के साथ लड्डू, फल, हार-फूल, नारियल की बिक्री भी बढ़ गई हैं।न्यू मार्केट, चौक, जुमेराती, करोंद, कोलार रोड, अटल पथ, रोशनपुरा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर, जवाहर चौक में सजी दुकानों पर गणपति बप्पा की मूर्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।
उज्जैन का चिंतामन गणेश मंदिर में गणेश पंडाल को तीन करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया जाएगा और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में 1 लाख लड्डू का भोग लगेगा और पूरे उत्सव में यह संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती है। ग्वालियर में 350 साल पुरानी अर्जी वाले गणेश की प्रतिमा को 11 दिनों तक विशेष पोशाकों से सजाया जाएगा और यहां सिर्फ राजस्थान के मोटी बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है, जिसे लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चढ़ाते हैं।
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 5 किलो सोने के आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया है और भक्तों के लिए चलित दर्शन की व्यवस्था की गई है। इस गणेशोत्सव में खजराना गणेश (गणेशोत्सव शुरू) को 1.25 लाख मोदक का भोग लगेगा और पूरे उत्सव के दौरान 3 लाख से अधिक लड्डूओं का भोग समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही, बड़ा गणपति मंदिर में 25 फीट ऊंची प्रतिमा का 11-15 लोगों की टीम द्वारा श्रृंगार किया जा रहा है और उन्हें 151 किलो के शुद्ध घी के लड्डूओं का महाभोग लगेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर