Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज नगर में बुधवार को धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो ईसाई धर्म ग्रंथ बरामद हुए है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर कस्बा निवासी मलिखान सिंह के मकान में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा चलती है, जहां भोले-भाले लोगों को बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने का लालच दिया जाता। इस मामले में गांधीनगर नट मोहल्ला निवासी विनोद नागर की पत्नी सबीना नागर ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़ित सबीना ने बताया कि एक दिन पहले मलिखान सिंह ने उसे फोन करके अपने घर बुलाया था। जब वाे वहां पहुंची तो करीब 13 से 14 लोग वहां बैठे थे। उन लोगों ने उसका गौवड़ा प्रसाद से परिचय कराया और बताया कि ये ईसाई धर्म की प्रार्थना कराते हैं। यह भी कहा कि प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले सभी बीमारियों से दूर रहते हैं। ये लोग पैसों से भी मदद करते हैं। धर्म परिवर्तन करके वाे सुखी रहेगी। अगर ऐसा नहीं करेगी तो परिवार के साथ वो भी दुख उठाएगी। हमेशा कंगाली में रहेगी। सबीना ने उनकी बातों का विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस की टीम ने मलिखान सिंह के मकान में छापा मारा। यहां से 10 महिलाएं और चार पुरुष मिले। यह सभी लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा के लिए बुलाए गये थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने धर्म परिवर्तन कराने की बात कबूल ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के राजमेंट्री तरपु निवासी गौवड़ा प्रसाद, मलिखान सिंह की पत्नी ममता शाक्य, सौरिख निवासी धर्मेंद्र जाटव और गोरखपुर के गोपालपुर निवासी मंजू को कोतवाली लाया गया है। पीड़ित सबीना की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। ये लोग पैसों का लालच और डरा-धमकाकर अनुसूचित जाति के लोगों को जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन ईसाई धर्म में कराते हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा