जबलपुर : पूर्व पार्षद ने हरतालिका तीज पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, मामला दर्ज
जबलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। हरतालिका तीज के अवसर पर हिंदू महिलाओं को लेकर मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने शाबान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया
पूर्व पार्षद शबान ने हरतालिका तीज पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी,पुलिस में दर्ज हुआ मामला


जबलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। हरतालिका तीज के अवसर पर हिंदू महिलाओं को लेकर मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने शाबान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर,योगेश लोखंड़े, जय सचदेवा, अशोक रोहितास, सर्वेश त्रिपाठी सहित 8-10 कार्यकर्ता 27 अगस्त को थाने पहुंचे और सबूत के तौर पर फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपा।

आरोप है कि मंसूरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हिंदू महिलाएं तीजा पर शराब पीती हैं जैसी टिप्पणी की थी। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल हिंदू समाज का अपमान है, बल्कि धार्मिक दंगा भड़काने का भी प्रयास है। पुलिस ने मामले में धारा 196, 197, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक