Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 27 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को आईपीएस अधिकारियों की नियुक्तियों और पदस्थापनाओं को लेकर अधिसूचना जारी की है। आदेश के तहत वर्ष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रही 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी रानी बिंदु को आईजी क्राइम शिमला लगाया गया है। इसके अलावा डीआईजी क्राइम व 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. डी.के. चौधरी को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, जिला कांगड़ा का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।
डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी के साथ-साथ डरोह स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल और नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला की आईजी सम्भाल रही वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सौम्या संबासिवन को अब डीआईजी नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला नियुक्त किया गया है। इसी बैच के अधिकारी राहुल नाथ, जो शिमला में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में डीआईजी पद पर तैनात थे, को डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी का दायित्व दिया गया है। वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद चौधरी, जो पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, को पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी लीव रिजर्व नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा का मौजूदा सत्र पूरा होने के बाद ये अधिकारी अपने-अपने नए पदों का कार्यभार संभालेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा