Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जांजगीर-चांपा, 27 अगस्त (हि. स.)। जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित चेतन महंती निवासी भिलाई -3 जिला दुर्ग का है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हसिया बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, आरोपित ने दिनांक 24.08.2025 की रात्रि करीबन 1 बजे के थाना अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश दास के घर अंदर घुसकर उसकी मां जो बरामदे में सोई थी, उसके गले में पहने मंगल सूत्र को लूटने की कोशिश की। जब पीड़िता जाग गई और जोर से चिल्लाने लगी, तो आरोपित ने हसिया को महिला के गले के पास रखकर उसको जान से मार देने की धमकी दी। आरोपित चेतन महंती के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी