सांसद रवि किशन के प्रयास से घघसरा को 180 लाख की सौगात
गोरखपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे रवि किशन शुक्ला के अथक
सांसद रवि किशन के प्रयास से घघसरा को 180 लाख की सौगात*


गोरखपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे रवि किशन शुक्ला के अथक प्रयासों से नगर पंचायत घघसरा को बड़ा तोहफ़ा मिला है। पंडित दीनदयाल योजना (नगर विकास अनुदान-37) के अंतर्गत ₹180 लाख की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।

यह स्वीकृति प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने दी है। मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सांसद रवि किशन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय स्तर पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है।

इस उपलब्धि पर सांसद रवि किशन ने कहा—“मोदी-योगी सरकार गरीबों, किसानों, नौजवानों और आम नागरिकों की खुशहाली के लिए समर्पित है। गोरखपुर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ हर गांव, गली और मोहल्ले तक पहुँचाना ही मेरा संकल्प है।”

स्थानीय लोगों ने इस सौगात का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद रवि किशन ने क्षेत्र की आवाज़ को मजबूती से उठाया और सरकार ने उसे पूरा कर दिया। इस धनराशि से घघसरा का कायाकल्प होगा। नई सड़कें, नालियां, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ बेहतर होंगी और क्षेत्र के विकास की तस्वीर बदल जाएगी।

जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए सांसद रवि किशन को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय