Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 27 अगस्त (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दौराने चेकिंग एक नशा तस्कर को 105.74 ग्राम स्मैक के साथ भगवानपुर मंगलौर हाईवे से शाहपुर जाने वाले चक रोड चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
चेकिंग टीम के प्रभारी दरोगा राजीव उनियाल ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम शाकिब पुत्र अली शेर निवासी रसूलपुर पोस्ट सलेमपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष बताया। शाकिब ने बताया कि वह सहारनपुर निवासी अपने मामा के लड़कों परवेज़ व सावेज के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था। परवेज़ व सावेज सहारनपुर में एनडीपीएस मामले में वांछित चल रहे हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए रसूलपुर में रह रहे थे। ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला