डीडीयू के डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय की शोध परियोजना को मिला 12.26 लाख का अनुदान
गोरखपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रसायन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सर्वेश कुमार पांडेय को उनकी अनुसंधान परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UPCST) द्वारा आरएंडडी सहायता के लिए
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय के शोध  परियोजना को मिला 12.26 लाख का अनुदान*


गोरखपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रसायन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सर्वेश कुमार पांडेय को उनकी अनुसंधान परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UPCST) द्वारा आरएंडडी सहायता के लिए 12.26 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य हरित रसायन के माध्यम से ट्रायाजोल यौगिकों का निर्माण करना तथा उनका क्षयरोग (टीबी) के विरुद्ध प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है। साथ ही, इन यौगिकों की मायकोबैक्टीरियम ट्यूबर कुलोसिस के InhA एंजाइम से बंधन क्षमता का मॉलिक्यूलर डॉकिंग तकनीक से अध्ययन किया जाएगा, जो क्षयरोग की नई दवाओं के विकास में सहायक सिद्ध हो सकता है। इस परियोजना में शोध सहायक का पद भी सृजित किया गया है, जो इस शोध परियोजना को सुचारु रूप से चलने में सहायता करेगा। डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय को इसके पहले यूजीसी से स्टार्टअप ग्रांट भी मिल चुकी है , जिसका वह सफलता पूर्वक संचालन कर चुके हैं।

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के अनुसंधान वातावरण की सशक्तता और गुणवत्तापूर्ण नवाचार को दर्शाती है। डॉ. पाण्डेय और उनकी शोध टीम को यह उपलब्धि मिलने पर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी तथा समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय