Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 27 अगस्त (हि.स.)।। विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में बुधवार काे एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं सड़क कटिंग, रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता को लेकर कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र जनपदों की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता मानकों के विपरीत कार्य पाया गया तो संबंधित संस्था को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
उन्होंने मीरजापुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मड़िहान में बालिका छात्रावास, गौ संरक्षण केंद्र देवरीकला, पर्यटन विकास कार्यों तथा विभिन्न चिकित्सालयों और आवास निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कई परियोजनाओं की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए तय समयसीमा तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
सड़क कटिंग और रेस्टोरेशन को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने या अन्य कार्यों के लिए सड़कों की खुदाई के बाद उन्हें पूर्ववत स्थिति में लाना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो जिम्मेदार विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. अशोक उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा